आपका मोबाइल असली है या नकली कैसे चेक करे? How to check a mobile is original or fake in hindi ?

How to check a mobile is original or fake in Hindi

आपका मोबाइल असली है या नकली कैसे चेक करे ?

नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूँ की हम जो मोबाइल उसे कर रहे है या नया मोबाइल लेने जा रहे  वह असली है या नकली  | तो यहाँ पे मैं आपको बहुत  ही सरल तरीका से बताऊंगा हिंदी में |
प्रत्येक वास्तविक मोबाइल फोन में एक वाहक नेटवर्क में इसे पंजीकृत करने के लिए एक सीरियल नंबर होता है। इस नंबर को इंटरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट आइडेंटिटी (IMEI) नंबर कहा जाता है। IMEI नंबर का उपयोग किसी फ़ोन की वैधता को सत्यापित करने के लिए किया जा सकता है। अक्सर नकली मॉडल में IMEI नंबर नहीं होता है या वे नकली का उपयोग करते हैं। 



अगर आप इसके बारे में बहुत अच्छे तरीके से वीडियो में समझने चाहते है तो आप हमारे यूट्यूब चैनल VISHAL MONITIOR पर जाकर देख सकते है वीडियो देखे

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल का IMEI  नंबर लिख लेना हैं जो 15  अंको का होता है ये चेक करने के  लिए आपको डायल  करना है -*#06 # या फिर आप अपने मोबाइल की सेटिंग्स में  जाकर देख सकते है
  •  उसके बाद आपको अपने ब्राउज़र पर जाना है और टाइप करना है -IMEI .INFO
इसके बाद बाद ऐसा पेज ओपन होगा इसमें आपको अपना IMEI  नंबर टाइप करना है और CHECK  पर क्लिक कर देना है | 
  
  • चेक पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल की सारी  डिटेल्स  आपके  जायेगी
  • यहाँ पे आपको अपनी डिटेल्स चेक करना है 
  • अगर डिटेल्स सही सही है तो आपका मोबाइल बिलकुल ठीक है और अगर कोई इनफार्मेशन गलत पायी जाती है या कोई इनफार्मेशन शो नहीं करती है तो आपके मोबाइल में कोई खराबी हो सकती है  या मोबाइल नक़्ली भी हो सकता है | 

उम्मीद है आज के इस आर्टिकल में आपको अच्छे से समझ आ गया होगा अगर आपको आर्टिकल में कोई प्रॉब्लम आई हो तो आप हमें नीचे कमेंट करके बता सकते है हम आपकी समस्या का समाधान जरूर करेंगे | अगर यह आर्टिकल पसंद आया हो तो like कीजियेगा और दोस्तों के साथ शेयर कर दीजियेगा जिससे सभी को इसी तरह की जानकारी मिल सके | और ऐसी ही पोस्ट सबसे पहले पाने के लिए आप vishalmonitor.com को सब्सक्राइब जरूर कर लीजिये जिससे आपको नयी पोस्ट की नोटिफिकेशन सबसे पहले मिल सके | 

              और अगर आप हमारे इन्ही आर्टिकल से रेलेटेड वीडियो देखना चाहते है तो आप हमारे यूट्यूब चैनल -          VISHAL MONITOR पर भी विजिट कर सकते है वहां पर भी मैं इसी तरह की जानकारिया शेयर करता रहता हूँ |  धन्यबाद !






Post a Comment

2 Comments

Thanks dear for commenting us.
You can also tell any question